India News (इंडिया न्यूज), PMCH Hostel Fire: पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल में सात जनवरी को लगी आग के बाद पुलिस ने एक चौंकाने वाली खोज की है। हॉस्टल के कमरे में आग बुझाने के बाद जले हुए नोट, OMR शीट, NEET यूजी परीक्षा के एडमिट कार्ड, और शराब की बोतलें मिलीं। इस मामले में अब दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं, एक जले हुए दस्तावेजों और नोटों के संबंध में और दूसरा शराब की बोतल मिलने को लेकर।
मामले में पुलिस ने बताया
पुलिस के अनुसार, इन दस्तावेजों और नोटों के अलावा, एक मेडिकल छात्र अजय कुमार के कमरे से यह सामग्री बरामद हुई। अजय कुमार, जो पीजी पास कर चुका है, हॉस्टल में कई कमरों का अवैध रूप से कब्जा कर रखा था और वह फिलहाल फरार है। पुलिस को शक है कि इस मामले से जुड़ा कोई बड़ा परीक्षा घोटाला हो सकता है। खासकर यह सवाल उठ रहा है कि क्या परीक्षाओं में धांधली की जा रही थी, क्या स्कॉलर बैठाकर अभ्यर्थियों से पैसे वसूले जा रहे थे?
Vigilance Raid: औरंगाबाद में कई ठिकानों पर विजिलेंस की रेड, 75 लाख की अवैध संपत्ति का खुलासा
SP स्वीटी सहरावत ने बताया
पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि इस मामले में जांच अभी जारी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि जले हुए दस्तावेजों का क्या संबंध है और क्या ये पुराने दस्तावेज हैं या फिर इनका इस्तेमाल किसी गलत कार्य में हुआ था। इसके अलावा, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये दस्तावेज NEET पेपर लीक से जुड़े हैं या नहीं। अजय कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है, और मामले की पूरी तरह से जांच करने के बाद ही कुछ ठोस बयान दिया जाएगा।