India News (इंडिया न्यूज),Bihar-Lalu Yadav: बिहार चुनाव से पहले एक बार फिर लालू परिवार पर एक बड़ी गाज गिर पड़ी है। जहाँ एक तरफ पिता अभी बड़े बेटे( तेज प्रताप यादव) के दिए हुए धोखे से बाहर नहीं निकले थे वहीँ अब लालू को एक और बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। लालू यादव और राबड़ी देवी के करीबी माने जाने वाले एमएलसी सुनील सिंह और उनके परिवार पर लगभग 43.86 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा है।
अपनों के साथ ही गद्दारी
केवल सुनील ही नहीं बल्कि उनके अलावा इस गबन में उनकी पत्नी और बेटे भी शामिल हैं। वहीँ पुलिस अब इस मामले पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि, यह केस आशा इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर मेघा की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि चना दाल की खरीद के लिए अलग-अलग बैंक खातों में पैसे लिए गए, लेकिन इसका कोई हिसाब नहीं दिया गया। वहीँ अब कहा जा रहा है कि इनकी इस हरकत से लालू यादव की टेंशन बढ़ गई है। हाल ही में विधानसभा चुनाव हैं ऐसे में तेज प्रताप की हरकत और सुनील का गबन तेजश्वी और लालू के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है।
लगे कई बड़े आरोप
वहीँ गर्दनीबाग की रहने वाली मेघा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मां कालरात्रि फल सब्जी उत्पादक स्वावलंबी सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ सुनील सिंह, उनकी पत्नी और जय माता दी कृषक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की अध्यक्ष वंदना सिंह और उनके बेटे और सारण फल सब्जी कृषक स्वावलंबी सेवा समिति लिमिटेड के अध्यक्ष यशस्वी सिंह ने चना दाल खरीदने के लिए हम लोगों से करीब 45.86 लाख रुपये अलग-अलग संस्थाओं के खाते में जमा करा लिए, लेकिन अब तक दाल नहीं दी है। वहीं एमएलसी सुनील सिंह ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया । उन्होंने कहा कि जो केस दर्ज हुआ है, उसकी कॉपी मांगेंगे और उसके बाद ही कोई जवाब देंगे।