India News (इंडिया न्यूज), Fire News: भोजपुर जिले के आरा मोहनिया मुख्य मार्ग पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के समीप प्रयागराज जा रही कार में आग लग गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से कर में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। कार पर सवार होकर समस्तीपुर के लोग प्रयागराज जा रहे थे। घटना के संदर्भ में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चलती ब्रेजा कर में अचानक आग लगने से अपरा-तफरी मच गई।
आग बुझाने में नाकाम रहे लोग
कार में सवार तीन महिलाएं एवं चालक समेत तीन अन्य लोग सवार थे, जिनको आग लगने पर किसी तरह बाहर निकाला गया। कार में आग लगने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आग को नहीं बुझा सके और देखते ही देखते गाड़ी जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद उदवंतनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।
दहेज के लालच में बहू की पीट-पीटकर हत्या,पुलिस को मिली सिर्फ राख, जानें पूरा मामला
कुंभ जा रहा था परिवार
बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिले के रहने वाला एक ही परिवार के लोग कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। अचानक कार में आग लग गई और यह हादसा हो गया और देखते ही देखते कर धु-धू कर सड़क पर पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। गाड़ी CNG कार होने के कारण ब्लास्ट होने के डर से कोई ग्रामीण नजदीक नहीं जा पा रहे थे। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों ने आज को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके।