India News (इंडिया न्यूज), Bihar Murder: मृतक की पहचान नरसंडा गांव निवासी विनोद सिंह के रूप में हुई है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र से गुरुवार (16 जनवरी) की सुबह एक बुजुर्ग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान नरसंडा गांव निवासी विनोद सिंह के रूप में हुई।
क्या है पूरा मामला
बुजुर्ग की उम्र करीब 60 वर्ष होगी। देखने से लग रहा था कि बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या की गई है, फिर उसकी पिटाई की गई और फिर उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया। हत्या की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इस मामले में चंडी थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों ने नहर किनारे बुजुर्ग का शव पड़े होने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव की पहचान हुई। शव को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि बुजुर्ग की गला घोंटकर और प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या की गई है।
Bihar Board Exam Centre: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा केंद्रों पर नई व्यवस्था, प्रशासन ने किए कई तरह की तैयारियां, जानें क्या है बदलाव?
नृशंस हत्या के बाद शव को फेंक दिया गया है. जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन अभी कुछ नहीं बता रहे हैं. तकनीकी और एफएसएल टीम की मदद से हत्या मामले की जांच की जाएगी. बुजुर्ग बुधवार की शाम से ही घर से लापता थे. वहीं हिलसा के डीएसपी सुमित ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पूछताछ में बताया कि विनोद सिंह बुधवार (15 जनवरी 2025) की शाम घर से निकले थे। इसके बाद वे घर वापस नहीं लौटे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
परिजनों ने उनकी काफी तलाश भी की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। हालांकि परिजनों ने बुजुर्ग के घर से गायब होने की जानकारी पुलिस को नहीं दी। इसके बाद आज (गुरुवार) सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मामले की पुलिस कर रही है तफ्तीश। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।