India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के वन, पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार शुक्रवार को रोहतास जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले की धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण किया और पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना पर चर्चा की। जानकारी के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि रोहतास में विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे और सरकार पर्यटन स्थलों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।
स्वयं सहायता समूहों के जरिए ग्रामीण विकास को नई दिशा दे रही योगी सरकार
तेजस्वी यादव पर कसा ऐसा तंज
बता दें, मंत्री प्रेम कुमार ने इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी टिप्पणी की। ऐसे में, उन्होंने कहा कि यदि तेजस्वी यादव को सनातन धर्म में आस्था है, तो उन्हें कुंभ में स्नान करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को इस विषय पर सलाह लेनी चाहिए। रिकॉर्ड के अनुसार, बिहार में लगातार बढ़ते अपराधों पर भी मंत्री ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने इसके बाद यह दावा किया कि अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।
रोहतास में पर्यटन विकास की योजना
मंत्री प्रेम कुमार ने जिले के ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण किया और कहा कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। जानकारी के अनुसार, उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी वर्षों में जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किए जाएंगे। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार पर क्या बोले मंत्री प्रेम कुमार
मंत्री प्रेम कुमार ने अंत में कहा कि राज्य सरकार पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। सरकार की कोशिश है कि रोहतास और अन्य ऐतिहासिक स्थलों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। रोहतास दौरे के दौरान मंत्री प्रेम कुमार ने स्थानीय अधिकारियों से विकास योजनाओं की समीक्षा की और पर्यटन को और अधिक विकसित करने की संभावनाओं पर चर्चा की।
महाकुंभ भगदड़ को लेकर सरकार छिपा रही बड़ा सच, अखिलेश यादव का हैरान कर देने वाला बयान