India News (इंडिया न्यूज),Bihar Crime: साल 2024 के लास्ट दिन सीतामढ़ी जिले में 1 शख्स की हत्या कर दी गई। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है कि ऐसी घटना हुई है, हर कोई यह सोच कर चल रहा था कि अन्य सालों की तरह साल का अंतिम अपशगुन नहीं रहा, लेकिन शाम होते-होते खबर फैली कि एक शख्स की गोली मारकर एक की हत्या कर दी गई। घटना की खबर जिसके कानों में पहुंची, दुख व्यक्त करने लगा।

गांव से परिजन और ग्रामीण पहुंचे

आपको बता दें कि मृतक मनोज प्रसाद उर्फ मनोज कुशवाहा मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के कोइली पंचायत के पूर्व सरपंच थे। मंगलवार की देर शाम जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के चक्की ढाप गांव के समीप शव मिला। मृतक के सर में गोली लगी हुई है। साथ ही रोड किनारे शव से मात्र 10 कदम पर बाइक भी गिरा मिला है। तफ्तीश के दौरान मौका-ए- वारदात से पुलिस ने 1 खोखा भी बरामद किया है। पूर्व सरपंच की हत्या की सूचना मिलते है मीनापुर के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के खरहर स्थित उसके गांव से घर वाले और ग्रामीण पहुंचे।

2016 से 2021 तक सरपंच रह चुके

बता दें कि लकड़ी दिखाने के बहाने फोन कर वहां बुलाया गया। फिर बाइक पर सवार होकर पहुंचे 2 अपराधियों ने सिर में गोली मार दी, जिससे मनोज कुशवाहा की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। इस हत्या की सुचना मिलते ही गांव में दहशत फैल गई। वो मीनापुर थाना क्षेत्र के कोइली पंचायत से साल 2016 से 2021 तक सरपंच रह चुके हैं और अभी लकड़ी का कारोबार करते थे। ये घटना गांव से ही सटे चक्की ढाब की बताई जा रही है, जो कि सीतामढ़ी के महिंदवाड़ा थाना की है।

‘1 गेंद पर 15 रन’, BPL में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने कर डाला हैरतअंगेज कारनामा! हंस-हंस का लोटपोट हो गए दर्शक