India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police Vacancy: पटना में चल रही सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। 9 दिसंबर से शुरू हुए फिजिकल टेस्ट के दौरान अब तक 33 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है, जो किसी और को अपनी जगह पर बैठाकर रिटेन एग्जाम दिलवा रहे थे। इन अभ्यर्थियों ने बताया कि लगभग 200 से अधिक उम्मीदवारों ने स्कॉलर की मदद से अपने रिटेन एग्जाम में बैठने के लिए पैसे दिए थे।

मामले में क्या हुआ खुलासा

हर अभ्यर्थी से 1 से 5 लाख रुपए की डील हुई थी, जिसमें एडवांस के रूप में 50 हजार से 1 लाख रुपए पहले ही लिए गए थे, जबकि बाकी का पैसा परीक्षा के बाद देना था। पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि कई अभ्यर्थियों ने रिटेन परीक्षा के परिणाम आने के बाद पूरा पैसा दे दिया था, जबकि कुछ ने केवल 50 से 60 प्रतिशत रकम दी थी।

Himachal Weather Today: शिमला में जनवरी माह में रिकॉर्ड तोड़ तापमान, जानें कब होगी बर्फबारी, IMD ने जारी किया अलर्ट

इन सबके बावजूद, फिजिकल परीक्षा के दौरान कई अभ्यर्थी बायोमैट्रिक मिलान और वीडियोग्राफी के दौरान पकड़े गए। खासकर, थंब इंप्रेशन और फेस मैच न होने के कारण इनकी सच्चाई सामने आई। गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने इन 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार हुए अभ्यर्थियों ने बताया

4 जनवरी को चौथे चरण के फिजिकल टेस्ट के अंतिम दिन भी 4 सिपाही अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने स्कॉलर से रिटेन एग्जाम दिलवाया था। इस धोखाधड़ी के मामले में पुलिस और परीक्षा आयोग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

उत्तराखंड में भूमि के अनियंत्रित खरीद-बिक्री पर सख्त कदम, आएगा नया भू-कानून