India News(इंडिया न्यूज),Patna News: राजधानी पटना से एक झंझोर कर रख देने वाला मामला सामने आ रहा है। ये खबर इसी है जो आपका दिल दहला देगी। बिहार में बढ़ते अपराध के कारण लोगों में अलग ही दहशत देखने को मिल रही है। यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। दरअसल पटना से एक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां बीती रात एसके पुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके में संजना नाम की लड़की की उसके ही घर में घुसकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई। सबसे पहले दरिंदे ने संजना की गर्दन धड़ से अलग की इसके बाद उसके शरीर पर कई वार किए। हैवानियत की सारी हदें तब पार हुईं जब उसने चूल्हे से गैस सिलिंडर का पाइप निकाला और संजना की जिंदा जला दिया।

जख्मी पाकिस्तान के जख्म को कुरेदेगा अफगानिस्तान, भारत ने चली ऐसी चाल, शहबाज शरीफ की पतलून भी हुई ढीली

दोस्त बना दरिंदा

28 साल की संजना कुमारी की उनके ही फ्लैट में उन्हें दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। इस खौफनाक अपराध की अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि संजना के दोस्त ने ही दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी संजना का ही दोस्त सूरज कुमार है, जो हत्या के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

लगने वाली थी सरकारी नौकरी

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से मुजफ्फरपुर के सकरा की रहने वाली संजना कुमारी आनंदपुरी में मनोरमा अपार्टमेंट के पीछे, सिंचाई विभाग से रिटायर अधिकारी राजेश्वर प्रसाद के मकान के दूसरे तल पर अकेली रहती थीं। संजना ने मुजफ्फरपुर के एमडीडीएम कॉलेज से बीबीए किया था और उनका चयन बिहार में सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) नौकरी के लिए हो चुका था। अगले महीने उनकी जॉइनिंग होने वाली थी। उनके पिता मिथिलेश कुमार किसान हैं, और उनके दो भाई हैं, जिनमें से छोटा भाई राजगीर में दारोगा की ट्रेनिंग ले रहा है।

पाकिस्तान को कहीं का नहीं छोड़ेगी मोदी सरकार, Operation Sindoor अब इस तरह पाक को तबाह करेगा भारत, पूरी दुनिया के सामने बेनकाब होगा आतंकिस्तान