India News (इंडिया न्यूज), Garhwa Devotees Going Mahakumbh 2025: महाकुंभ के समापन का समय जैसे-जैसे पास आ रहा है तो प्रयागराज जाने वालों की भीड़ एक बार फिर से रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने लगी है। कुछ ऐसा ही नजारा बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है।

बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी कार, स्नान के लिए कुंभ जा रहा था परिवार; रास्ते में हुआ हादसा

श्रद्धालुओं को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

ट्रेन से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाकुंभ रूट पर जाने वाली ट्रेनों में पहले से ही भीड़ होने के कारण महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की ट्रेनें छूट जा रही हैं, क्योंकि बंशीधर नगर स्टेशन पहुंचते ट्रेनों के सभी दरवाजे बंद हो जाते हैं। यह नजारा और स्थिति बंशीधर नगर स्टेशन पहुंची स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में देखने को मिली।

महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान की तैयारी में जुटी योगी सरकार

शीशे तोड़कर ट्रेन में घुसे लोग

ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो दरवाजा बंद देख यात्री परेशान हो गए। कई यात्री AC कोच के दरवाजे पर लगे शीशे को तोड़कर ट्रेन में घुस गए। आधे से अधिक यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके। देर रात जम्मूतवी एक्सप्रेस के पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम ने किसी तरह शेष यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाया।