India News (इंडिया न्यूज), Garhwa News: झारखंड के गढ़वा जिले में अब स्वीकृति मिलने में तेजी आने वाली है, क्योंकि विभाग ने बालू घाट की नीलामी हो गई है। खनन विभाग ने प्रखंड के बकोईया गांव से गुजरने वाली मझिआओ तट से कोयल नदी तट पर इस घाट की नीलामी की है। लंबे वक्त के बाद गढ़वा में बालू घाट की नीलामी होने से केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक के महत्वपूर्ण अधिसूचनाओं को पूरा करने में आसानी होगी।

सभी योजना वक्त पर होगी पूरी

बालू घाट की नीलामी के बाद अबुवा में आवास, सड़क, भवन समेत अन्य योजनाएं समय पर पूरी होंगी। इसी के साथ नदियों से अवैध बालू उठाव में भी कमी आएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि झारखंड राज्य सरकार के निर्देश पर सरकारी बालू घाट शुरू किया जा रहा है। इस अधिसूचना को समय पर पूरा करने में काफी सहूलियत हो रही है।

मंत्रियों का सोशल ऑडिट कराएगी कांग्रेस! लोगों के बीच बनी रहे छवि सकारात्मक; परफॉर्मेंस टेस्ट को लेकर सियासत गरम

जिला पदाधिकारी ने आगे कहा कि बल्ली के सभास्थल से दूर जमीन के हिसाब से काम होगा और बल्ली के आम लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। लोगों को इसकी जानकारी के लिए ऑनलाइन प्रोफाइल डाउनलोड करना होगा। शिक्षकों ने बताया कि अब गढ़वा जिले में बालू घाट का उद्घाटन नहीं होगा, क्योंकि जिले के विभिन्न बालू घाटों का उद्घाटन शुरू हो गया है।

ठेकेदारों और लोगों को मिलेगा लाभ

शिक्षकों ने आगे कहा कि अब आसानी से सभी ग्रामीण जनता आवासीय भवनों पर जमीन बिक्री के लिए सामग्री डीएटी डीसी के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। बकोईया कोयल नदी के घाट से बालू उठाव के लिए अयस्क शोधकर्ता द्वारा स्नातक कोचिंग करने का एक संस्करण शुरू किया गया है। सरकारी मानकों का उपयोग करते हुए ठेकेदार स्थानीय कोयल नदी से बालू का उठाव कर लाभ कमाएंगे। लोगों को यहां से सरकारी दर पर बालू उपलब्ध कराया जाएगा। लोग निर्भीक होकर सरकारी जमीन के घाट से मिट्टी खरीद कर झील का उपयोग कर सकते हैं।