India News (इंडिया न्यूज), Gaya Woman Murder Case: बिहार के गया के डुमरिया प्रखंड में सोमवार को डायन का आरोप लगाकर एक महिला की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक महिला की पहचान तेतरी देवी के रूप में हुई है जो पूर्व वार्ड सदस्य बताई जा रही थी। हत्या के बाद शव को गांव के पास बंजर जमीन में फेंक दिया गया। महिला की हत्या की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, तो वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गिद्ध और सुअर वाले बयान पर बिफरे अखिलेश यादव, पलटवार में CM योगी को खूब सुनाया है

जमीन विवाद में की हत्या

मृतक महिला की बेटी शिला कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके गोतिया से जमीन विवाद चल रहा था और उसकी मां को हमेशा डायन कहकर प्रताड़ित किया जाता था। इसी जमीन विवाद में 2021 में महिला के पति पर हमला भी हुआ था, जिसके बाद जान से मारने की धमकी को लेकर कई बार स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद आज उसकी हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंचे SDPO ने जानकारी देते हुए बताया कि धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। घटना के बाद मैगरा थाना और भदवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

गिद्ध और सुअर वाले बयान पर बिफरे अखिलेश यादव, पलटवार में CM योगी को खूब सुनाया है

पीड़िता को लगातार किया जा रहा था प्रताड़ित

प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि पीड़िता को डायन बताकर और जमीन विवाद को लेकर लगातार परेशान किया जा रहा था। आसपास रहने वाले लोगों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मृतका के परिजनों ने जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया है वह फिलहाल, फरार बताया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि मृतका के परिजनों के माध्यम से पूर्व में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसकी जांच भी जा रही है। अगर थाना प्रभारी की लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।