India News(इंडिया न्यूज)Sanjay Yadav: पटना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें आरजेडी सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। इस मामले को लेकर पटना के सचिवालय थाने में केस दर्ज किया गया है। सचिवालय थाने की पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है।

गोली लगने से गंभीर घायल लड़की हुई दिल्ली रेफर, 2 दिन बाद भी नहीं हुआ ऑपरेशन… जानें क्या था पूरा मामला

तेजस्वी यादव के करीबी को धमकी भरा फोन आया

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ ​​जोगा डॉन ने विदेशी नंबर से राज्यसभा सांसद संजय यादव को फोन कर धमकी दी है। यह मामला राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि संजय यादव राजद के बड़े नेता हैं और तेजस्वी यादव के करीबी हैं। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है और रंगदारी मांगने वालों को पकड़ने में कितनी सफलता हासिल करती है।

जान से मारने की मिली धमकी

सचिवालय थाने में दर्ज एफआईआर में राजद सांसद संजय यादव ने कहा कि 18 जनवरी को उनके सहायक को एक अमेरिकी नंबर से कॉल आया और सहायक से कहा गया कि सांसद संजय यादव से बात कराओ। सांसद ने कहा कि फोन पर उनसे कहा गया कि मैं गैंगस्टर हूं और हमारे लोग भी जेल में हैं। अभी मैं अमेरिका से बात कर रहा हूं, मुझे 20 करोड़ रुपये दो वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। गैंगस्टर ने सांसद से कहा कि मुझे तुम्हारे आने-जाने के सारे रास्ते पता हैं और तुम्हारे परिवार के सभी सदस्यों की भी जानकारी मुझे है। अगर तुम सबकी सलामती चाहते हो तो मुझे 20 करोड़ रुपये दो वरना तुम्हें किडनैप कर मरवा दूंगा।

सांसद के सहायक के फोन पर +1(916)664-1611 से दो बार धमकी भरे कॉल आए। कॉल करने वाले ने कहा कि चाहे तुम राज्यसभा सदस्य हो, मंत्री हो या प्रधानमंत्री हो, हम किसी को भी गोली मार सकते हैं।

न जलाते न दफनाते…क्यों नदी में यूंही बहा देते है अघोरी साधुओं की लाश? 40 दिन लंबी होती है प्रक्रिया कांप उठेगी रूह