India News (इंडिया न्यूज), Garbage Transfer Station: पटनावासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही पटना के लोगों को अब कूड़े की बदबू और शहर के बीचों-बीच बने कूड़ा डंपिंग यार्ड से राहत मिलने वाली है। मार्च से राजधानी में कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण शुरू होने जा रहा है। पटना के 6 में से 5 अंचलों में इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। इसकी निविदा निष्पादित करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। मार्च के अंत तक 5 में से 2 अंचलों में कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जबकि 3 पर अप्रैल-मई में काम शुरू होने की संभावना है।

नायब सरकार का हरियाणावालों को बड़ा तोहफा, अब रोडवेज से कर सकेंगे बिल्कुल फ्री सफर! बस करना होगा ये काम

रायपुर में बनेगा कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन

बता दें कि राजधानी अंचल का कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन रायपुर डंपिंग यार्ड में बनाया जाएगा। इसका निर्माण सबसे पहले शुरू होने की संभावना है। निर्माण पूरा हो जाने के बाद गर्दनीबाग अस्पताल के बगल में बना कूड़ा सब डंपिंग यार्ड को हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा और यहां लोड और अनलोड होने वाला कूड़ा रायपुर डंपिंग यार्ड में लोड और अनलोड होगा। इससे आसपास रहने वाले लोगों की परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी और गर्दनीबाग अस्पताल के मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

26 फरवरी को फैली हरियाणा में दहशत, एक साथ 3 बड़ी वारदात, ताबड़तोड़ हुई फायरिंग

इतने करोड़ की लागत से होगा निर्माण

आपको बता दें कि कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण पर 2 करोड़ खर्च होने वाले हैं। इन्हें पूरी तरह कवर किया जाएगा, ताकि आसपास रहने वाले लोगों को कूड़े की बदबू से किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। गीले कूड़े को दबाकर ब्लॉक बनाने और उसी रूप में दूसरे स्थान पर ले जाने की व्यवस्था होगी। साथ ही यहां कूड़ा उतारने के बाद वाहनों के ऑटोमेटिक तरीके से धुलने की व्यवस्था होगी।