India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Gopalganj News: गोपालगंज की गंडक नदी में एक महिला के डूबने का मामला सामने आया है, जिसमें उसके पति पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। महिला की पहचान गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है और उसके पति मनीष कुमार सिंह, जो दिल्ली में सीआरपीएफ बटालियन में तैनात हैं, पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी को नदी में फेंक दिया।
Read More: Delhi Crime News: पत्नी की हत्या कर कार में छोड़ा शव, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
जानें पूरा मामला
यह घटना 1 सितंबर की रात की बताई जा रही है। गुड़िया कुमारी के परिवार वालों का कहना है कि उसकी शादी 2019 में हुई थी और तब से ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज की मांग की जा रही थी। गुड़िया के भाई ने आरोप लगाया है कि इसी वजह से उसकी बहन को उसके पति ने नदी में धक्का दे दिया।दूसरी ओर, ससुराल वालों का दावा है कि गुड़िया सेल्फी लेते समय पुल से फिसलकर गंडक नदी में गिर गई। परिजनों और ससुराल पक्ष के इन अलग-अलग बयानों के चलते मामले में तनाव बढ़ गया है। एनडीआरएफ की टीम महिला की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पूछताछ जारी है
इस घटना के बाद गुड़िया कुमारी के छोटे भाई को ससुराल वालों ने फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और गुड़िया कुमारी के ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि मामले में सीआरपीएफ जवान मनीष कुमार सिंह पर आरोप लगने के बाद घटना ने और गंभीर मोड़ ले लिया है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें महिला की तलाश के साथ-साथ इस मामले की जांच में पूरी सक्रियता से जुटी हुई हैं।
Read More: Bihar News: सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी का हुआ निधन! तमाम नेता हुए शोक में शामिल