India News (इंडिया न्यूज),Tejashwi Yadav: जहाँ एक तरफ लालू परिवार में तेज प्रताप यादव को लेकर कलह मचा हुआ है वहीँ दूसरी तरफ अब एक और बड़ी खबर सामने आ गई है। इस बीच अब घर में खुशियों की किलकारी गूंज उठी है। दरअसल, बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर मंगलवार को एक और चिराग आ गया है। जी हाँ, तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी राजश्री ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। इस बीच ख़ुशी जाहिर करते हुए तेजस्वी यादव ने खुद सोशल मीडिया पर बेटे के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है।

आतंकी हमले से 6 दिन पहले तक पहलगाम में ही था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला CRPF जवान, जांच में हुआ ऐसा खुलासा, सुन चकरा जाएगा माथा

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी अपनी बहू से मिलने एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंच गए थे। दूसरी ओर तेजस्वी यादव पहले से ही कोलकाता में मौजूद हैं। वहीँ अब तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की जानकारी दी और लिखा, सुप्रभात, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे छोटे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और खुश हूं। जय हनुमान।

दूसरी बार बने पिता

दरअसल, तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। आपको बता दें तेजस्वी यादव 2023 में पहली बार बेटी के पिता बनेंगे। उनकी बेटी का नाम कात्यायनी है। लालू यादव ने इसका नाम तब रखा जब उनकी पोती का जन्म 27 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि के दौरान हुआ। तेजस्वी यादव ने 2021 में दिल्ली में राजश्री से शादी की। तेजस्वी और राजश्री दोनों एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं।

‘ये बेवकूफ जोकर…’,असदुद्दीन ओवैसी ने दुनिया भर के मुसलमानों के सामने पाक आर्मी चीफ की लगाई ऐसी वाट, देख दंग रह गई पाक जनता