India News (इंडिया न्यूज़) बिहार के जमुई में अपने नवनिर्मित मकान के गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने आई एक महिला बीएमपी जवान की फिसलकर गिरने से मौत हो गई। ऐसे में  गृह प्रवेश समारोह का उत्साह मातम में बदल गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान जमुई जिले के खैरा प्रखंड के पूर्ण खैरा निवासी संगीता कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका संगीता कुमारी दरभंगा में बीएमपी में तैनात थी। वह सात फरवरी को जमुई मुख्यालय स्थित शास्त्री कॉलोनी में अपने नए मकान के गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने आई थी। मंगलवार को शौच जाने के दौरान संगीता कुमारी फिसलकर फर्श पर गिर गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

आगे की कानूनी कार्रवाई..

आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि संगीता दो माह पूर्व ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में घायल हो गई थी, जिसमें उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। मृतका के दो बच्चे भी हैं। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और परिजनों से मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

जांच  में जुटी  पुलिस

घटना के संबंध में टाउन एसएचओ अरुण कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दरभंगा में तैनात बीएमपी जवान अपने नवनिर्मित मकान के गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने आई थी. शौच जाने के दौरान वह घर में ही गिर गई, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.  फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच  में जुटी.

हिमाचल में आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार उठा रही ठोस कदम, जानें CM के मीडिया सलाहकार ने क्या कहा..

बड़ी तबाही की आहट! ट्रंप ने ऐसा क्या किया कि भड़ग गए मुसलमान, मिडिल ईस्ट में मचा हंगामा