India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: बिहार प्रदेश सिविल सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव और उनके समर्थक छात्र संगठन ‘युवा शक्ति’ ने पटना के सचिवालय हॉल्ट में जबरदस्त हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने बीपीएससी की परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं को लेकर अपनी आवाज़ उठाई और मांग की कि सरकार परीक्षा को रद्द कर एक नया परीक्षा पैटर्न लाए।
सचिवालय हॉल्ट में दे रहे धरना
प्रदर्शनकारी समूह ने पटना के सचिवालय हॉल्ट में धरना दिया और रेलवे ट्रैक पर बैठकर रेल यातायात को रोक दिया। उनके विरोध के कारण कुछ समय के लिए ट्रेनें प्रभावित हुईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बात की और उन्हें समझाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ ट्रेनें वहां से रवाना हो पाईं। हालांकि, कुछ प्रदर्शनकारी रेल पटरी पर अड़े रहे, जिन्हें बाद में पुलिस ने हटाया।
BPSC Protest: BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में बिहार बंद, प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त
प्रदर्शन के दौरान क्या बोले पप्पू यादव
पप्पू यादव ने इस दौरान कहा कि पेपर कब तक लीक होंगे? कब तब बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? ये लड़ाई केवल BPSC को लेकर नहीं है ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर खत्म कर चुके हैं। कल हम नए राज्यपाल से भी मिलेंगे। पप्पू यादव के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है, और राज्य सरकार के सामने छात्र संगठन की इस प्रमुख मांग को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है।