India News (इंडिया न्यूज), Shahnawaz Hussain: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का बिहार की राजनीति में कोई भविष्य नहीं है और उनके बयानों का अब कोई महत्व नहीं रह गया है।

तेजस्वी यादव पर क्या बोले शाहनवाज हुसैन

शाहनवाज हुसैन ने अपने बयान में कहा, “बिहार में सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चर्चा होगी और उनकी ही सरकार बनेगी। तेजस्वी यादव का राजनीति में कोई स्थान नहीं है, उनका नाम बिहार की जनता के बीच पूरी तरह से गायब हो चुका है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में NDA को सभी सीटों पर जीत हासिल होगी और यह सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी।

Road Accident: पीरपैंती में मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल

नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जो बिहार की जनता में उनके प्रति विश्वास को और मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके वादों का कोई असर नहीं है, क्योंकि जनता अब उनके शब्दों पर विश्वास नहीं करती।

भागलपुर में सैयद शाहनवाज हुसैन ने रखी अपनी राय

सैयद शाहनवाज हुसैन भागलपुर में एक निजी कार्यक्रम के सिलसिले में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बिहार की राजनीति, खासकर राजद और भाजपा के बीच के हालात पर भी अपनी राय रखी और आगामी चुनावों के लिए भाजपा की तैयारियों का भी जिक्र किया।

Trending Video: ‘हिन्दू देवी का अपमान? मां काली के गेटप में गोलगप्पे खाने पहुंची लड़की, सोशल पर मचा बवाल