India News (इंडिया न्यूज), Bihar Marriage: बिहार के सहरसा जिले के सदर थाने में एक शादीशुदा युवक के लिए दो पत्नियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। यह मामला तब सामने आया जब युवक सोनू कुमार झा ने अपनी पहली पत्नी के होते हुए दूसरी लड़की से शादी कर ली। पुलिस ने सोनू कुमार झा को दूसरी शादी के आरोप में हिरासत में लिया, और इस दौरान थाने में दोनों पत्नियों के बीच तीखी नोकझोंक और हाथापाई की स्थिति पैदा हो गई।

क्या है पूरा मामला

पहली पत्नी, कल्पना कुमारी, बिलखते हुए थाने पहुंची और आरोप लगाया कि सोनू और उसके परिवार वाले दहेज के लोभी हैं और वह नशेड़ी है। उसने यह भी कहा कि सोनू के साथ उसकी शादी के बाद से ही उसका व्यवहार बदल गया था, और वह मारपीट करता था। कल्पना कुमारी का आरोप था कि सोनू ने जाल फरेब से दूसरी लड़की को फंसा कर शादी कर ली।

Makar Sakranti 2025: सक्रांत के दिन हो गया खेला! निमंत्रण पर नीतीश कुमार पहुंचे लोजपा कार्यालय, बगैर चूड़ा- दही खाए क्यों लौटे?

वहीं, दूसरी पत्नी ने दावा किया कि उसे पहले से पता था कि सोनू की शादी पहले से हो चुकी है, फिर भी उसने उससे शादी की। घटना का पर्दाफाश उस समय हुआ जब पुलिस ने 10 जनवरी को अपहरण की शिकायत के बाद सोनू को युवती के साथ बरामद किया। इसके बाद, कल्पना कुमारी थाने पहुंची और दूसरी पत्नी से सवाल करने लगी, जिस पर दोनों के बीच बहस और धक्का-मुक्की हुई।

शादीशुदा व्यक्ति दूसरी शादी कर सकता है ?

यह मामला एक बार फिर यह सवाल उठाता है कि क्या एक शादीशुदा व्यक्ति कानूनन दूसरी शादी कर सकता है? युवती के घरवाले अपनी बेटी को सुरक्षित वापस लेने के इंतजार में हैं, जबकि पहली पत्नी का आरोप है कि उसकी और उसके बच्चे की जिंदगी तबाह हो गई है। अब यह देखना होगा कि अदालत इस मामले में क्या निर्णय लेती है और क्या दूसरी शादी वैध मानी जाएगी।

Bihar Job Alert: युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर, बिहार कृषि विभाग में जल्द होगी नई सरकारी नौकरी का ऐलान, जानें कितने पद हैं खाली