India News (इंडिया न्यूज),Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं। ऐसे में बिहार में राजनीति शुरू हो गई है। अलग अलग मुद्दों को उठाते हुए सरकार बनाने के प्रयास किए जाने लगे हैं। वहीँ अब सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इतना ही नहीं इस दौरान बीजेपी ने पोस्टर जारी कर लालू यादव की पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर बिहार की जनता से एक सवाल पूछा है। यह सवाल बिहार को सुरक्षित रखने और भ्रष्ट लोगों को सत्ता में लाने को लेकर है। वहीँ अब वक्फ बोर्ड के मुद्दे ने हर तरफ घमासान मचाया हुआ है। बिहार में चुनाव आते ही इस मुद्दे को उठाया जाने लगा है। इस बीच एक और खबर सामने आ रही है कि एक शख्स ने वक्फ बिल के विरोध में अपनी नौकरी छोड़ दी। वहीँ अब ये शख्स राजनीति में कदम रखने वाला है।

  • छोड़ दी IPS की नौकरी
  • जानिए कौन है ये शख्स

जिसने किसी की नहीं सुनी हमास के सामने क्यों झुक गया दुनिया का सबसे खतरनाक तानाशाह, सदमे में ट्रंप और नेतन्याहू

छोड़ दी IPS की नौकरी

देश में जब वक्फ संशोधन विधेयक लागू हुआ तो एक भारतीय पुलिस सेवा IPS अधिकारी ने अपनी नौकरी छोड़ दी। जी हां, 1995 बैच के IPS अधिकारी मोहम्मद नुरुल होदा अब विकासशील इंसान पार्टी VIP में शामिल होने जा रहे हैं। नुरुल होदा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। VIP प्रमुख मुकेश सहनी की मौजूदगी में नुरुल होदा पार्टी में शामिल होंगे। वहीं पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई है कि वो वक्फ कानून के खिलाफ हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे सीतामढ़ी जिले की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले IPS अधिकारी शिवदीप लांडे ने भी कुछ दिन पहले अपने पद से इस्तीफा देकर ‘हिंद सेना’ नाम से नई पार्टी बनाई थी।

मुर्शिदाबाद के बाद अब इस इलाके में भड़की हिंसा, मुस्लिम भीड़ ने बनाया पुलिसवालों को निशाना, Video देख खौल उठेगा खून

जानिए कौन है ये शख्स

आपको बता दें कि मोहम्मद नुरुल होदा बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। वे आरपीएफ में आईजी स्तर के अधिकारी थे। यूपीएससी से पहले उनका चयन लोअर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड और 39वीं बीपीएससी में हुआ था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। उनकी शुरुआती शिक्षा की बात करें तो उन्होंने सीतामढ़ी से ही शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने बिहार विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान और बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री भी हासिल की। ​​नुरुल होदा अंग्रेजी के साथ-साथ उर्दू, फारसी और अरबी भाषाओं के भी अच्छे जानकार हैं।

अशांत मन को नहीं मिल रही शांति? आज़माएं नीम करोली बाबा के ये 3 चमत्कारी मंत्र, बदल जाएगा जीवन