India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय गोरदह में एक हैरान कर देने  वाली घटना सामने निकलकर आई है। जहां शनिवार देर रात स्कूल के 1 कमरे में हेडमास्टर सुभाष शर्मा और स्कूल की रसोइया को आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने का दावा किया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में चारो तरफ सनसनी फैल गई है। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकती।

काफी मशक्कत करनी पड़ी

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार , शनिवार रात करीब 10 बजे ग्रामीणों को सूचना मिली कि स्कूल के अंदर कुछ संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। देखते ही देखते दर्जनों पुरुष और महिलाएं स्कूल परिसर में जुट गए और कमरे को घेर लिया। ग्रामीणों ने तुंरत सलखुआ थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। वे हेडमास्टर और रसोइया को उनके हवाले करने की मांग पर अड़ गए। पुलिस को दोनों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

प्रेम-प्रसंग का मामला

आपकी जानाकरी के लिए बता दें कि घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। कुछ लोगों का कहना था कि हेडमास्टर स्कूल की आड़ में अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था, जबकि कुछ इसे दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला बता रहे हैं। ग्रामीणों का सवाल था कि अगर अगले दिन रविवार था, तो हेडमास्टर स्कूल में देर रात क्या कर रहा था? यह पूरा मामला जांच का विषय बना हुआ है।