India News (इंडिया न्यूज),Republic Day: शराबबंदी लागू होने के बावजूद बिहार में शराब सेवन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आपको बता दें कि ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर क्षेत्र का है, जहां गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान 1 सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को शराब के नशे में झंडोत्तोलन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
स्थानीय लोगों को उन पर शक हुआ
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार , घटना मीनापुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय धर्मपुर पूर्वी की है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ध्वजारोहण करने पहुंचे। लेकिन नशे में लड़खड़ाते उनके कदम और झंडा फहराने में असमर्थता को देखकर स्थानीय लोगों को उन पर शक हुआ।
अपनी सेवा दे रहे थे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को नशे में धुत देखकर तुरंत स्थानीय विधायक मुन्ना यादव और रामपुर हरि थाना को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हेडमास्टर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार प्रधानाध्यापक पिछले 3-4 सालों से इस स्कूल में अपनी सेवा दे रहे थे।