India News (इंडिया न्यूज),Bihar Chunav: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गईं हैं। वहीँ PM मोदी आज बिहार के बिक्रमगंज से चुनावी बिगुल फूंक रहे हैं। पीएम मोदी का ये मंच एनडीए की ताकत दिखाने का भी मंच है। वहीँ पीएम मोदी के भाषण के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने PM मोदी की जमकर तारीफ़ की, एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने भाषण के दौरान सभी को खड़ा कर दिया। जी हां, पीएम मोदी के सम्मान में नीतीश कुमार ने जनसभा में मौजूद लोगों से खड़े होने को कहा।

इजराइल मिटा देगा ईरान का नामों-निशान, बिना Trump से पूछे करेगा हमला?

तारीफों के बांधे पुल

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पीएम मोदी बिहार चुनाव से पहले और ऑपेरशन सिंदूर के बाद आज बिक्रमगंज में पहुंचे । यहाँ उनके भाषण से पहले नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने बिहार आने और बिहार के लिए परियोजनाएं देने के लिए उनका आभार जताया। वहीँ जब वो भाषण दे रहे थे, तो एक समय ऐसा आया जब वो जनसभा में मौजूद लोगों को पीएम मोदी के सम्मान में अपनी सीट से खड़ा करने लगे।

नीतीश ने क्यों किया सबको खड़ा?

इस दौरान CM नीतीश कुमार ने सख्त लहजे में कहा, ‘सब लोग खड़े हो जाओ। अरे, सब लोग खड़े हो जाओ।’ नीतीश कुमार के इतना कहते ही जनसभा का नजारा बदल गया। पीएम मोदी को सुनने आए लोग तुरंत खड़े हो गए। कुछ ही देर में मंच पर मौजूद दूसरे नेता भी अपनी सीट से खड़े हो गए। यह नजारा देख पीएम मोदी भी अपनी सीट से उठकर सभी का अभिवादन स्वीकार करने लगे।

इस देश की खुफिया एजेंसी है सबसे ज्यादा खतरनाक, जानें किस नंबर पर आती है भारत की RAW?