India News (इंडिया न्यूज), Holi 2025 Special Train: अगर आप नौकरी की वजह से अपने परिवार से दूर रहते हैं और होली 2025 पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी लेकर आई है, क्योंकि होली पर बिहार से बाहर रहने वाले लाखों प्रवासी अपने घर आते हैं, जिसकी वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है।
यात्रियों का सफर होगा आसान
बता दें कि रेलवे ने यात्रियों की परेशानियों को कम करने के लिए बिहार से विभिन्न शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन दानापुर, गया और पटना से देश के कई बड़े शहरों के लिए चलेंगी, जिससे यात्रियों को सफर में बड़ी राहत मिलेगी।
1 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं चैती छठ पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
रेलवे का बड़ा फैसला
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, दानापुर से रानीकमलपट्टी और कोटा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्लान है। गया से आनंद विहार और पटना से जालना के बीच भी रेलवे का स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्लान है। इसके अलावा जबलपुर से दानापुर के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें मार्च के पहले और दूसरे हफ्ते में अलग-अलग तारीखों पर यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध होने वाली है।
होली स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल:
1. रानीकमलापति- दानापुर- रानीकमलापति (गाड़ी संख्या: 01661/01662)
रानीकमलापति से प्रस्थान: 12 और 15 मार्च
दानापुर से वापसी: 13 और 16 मार्च
2. कोटा – दानापुर – कोटा (गाड़ी संख्या: 09817/09818)
कोटा से प्रस्थान: 8 और 15 मार्च
दानापुर से वापसी: 9 और 16 मार्च
3. गया– आनंद विहार (गाड़ी संख्या: 03697/03698)
यह ट्रेन हर रविवार को चलेगी, खासकर 6 से 31 मार्च तक
4. जालना– पटना (गाड़ी संख्या: 07611/07612)
यह ट्रेन 6, 10 और 15 मार्च को चलेगी
5. जबलपुर– दानापुर (गाड़ी संख्या: 01705/01706)
यह ट्रेन 11 और 12 मार्च को चलेगी
रेलवे ने की लोगों से अपील
होली पर स्पेशल ट्रेनें चलाने से पहले रेलवे प्रशासन से सभी यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी यात्री समय रहते अपना टिकट बुक करा लें, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। ट्रेन से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए यात्री रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES)वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।