India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार के पटना के गंगा पथ पर भीषण रोड हादसा हुआ है। सोमवार दोपहर करीब 5 से 6 चार पहिया वाहन आपस में टकरा गईं। हादसे में कार सवार कुछ लोग लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, पुलिस भी वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया।
जांच पड़ताल शुरू
आपको बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतीत हो रहा है कि 1 गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इस कारण उसके पीछे चल रही गाड़ियां आपस में जोरदार टकरा गई। हालांकि हादसे में सभी गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे करीब आधे घंटे के लिए जाम लग गया। वहीं यातायात पुलिस को हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और सभी गाड़ियों को कब्जे में लेकर थाने ले गई। इस हादसे में घायल लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई और उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।