India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर रविवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Uttarakhand News: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास पर हंगामा, महिला समर्थक के साथ विरोधियों ने की हाथापाई

महाकुंभ से लौट रहे थे यात्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी लोग महाकुंभ में स्नान कर घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही स्कॉर्पियो चीलबिली के पास पहुंची, वहां खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने कुदरा थाना पुलिस और एनएचएआई टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुदरा में भर्ती कराया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल, भभुआ रेफर कर दिया गया।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की गति काफी तेज थी, जिससे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात प्रभावित हो गया। कुदरा पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

Bihar Government: बिहार सरकार का बड़ा कदम, 140 प्रोटेक्शन अधिकारियों की होगी एंट्री, घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं को मिलेगी सहायता