India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटा गया। घटना खादी भंडार चौक के पास की है, जहां एक भूसा कारोबारी ने युवक को पकड़कर उसे गले में “मैं बहुत बड़ा चोर हूं” लिखी तख्ती लटकाकर इलाके में घुमाया। इसके साथ ही युवक के गले में चप्पल की माला भी पहनाई गई।

क्या है पूरा मामला

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें युवक को पीटते हुए और उसे अपमानित करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक, जो पहले भूसा कारोबारी के यहां काम करता था, ने हाल ही में 55 हजार रुपये लेकर दिल्ली भागने का आरोप झेला। युवक, जो ट्रक में भूसा लोड कर हाजीपुर और सराय तक पहुंचाता था, ने एक दिन बिक्री के पैसे लेकर नाश्ता लाने का बहाना किया और फिर फरार हो गया।

Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस भर्ती में बड़ा घोटाला! अभ्यर्थियों के बदले स्कॉलर बिठाने के लिए वसुल किए 5-5 लाख रुपये

इसके बाद कारोबारी संतोष गुप्ता ने युवक को दिल्ली से ढूंढ निकाला और उसे मुजफ्फरपुर लेकर आ गया। वहीं, युवक ने बताया कि उसने 55 हजार रुपये खर्च कर दिए थे, जबकि भूसा कारोबारी ने दावा किया कि वह उसे तीन बार रुपये लेकर आया था, लेकिन चौथे बार वह पैसे लेकर भाग गया।

मामले की जांच शुरू

मिठनपुरा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने कहा कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

दिल्ली में आचार संहिता लागू, इन पर रहेगी पाबंदी, पार्टियां नहीं कर सकेगी योजनाओं का ऐलान