India News (इंडिया न्यूज)Tej Pratap: लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ऐश्वर्या राय के साथ तलाक की खबरों की बीच अपने प्यार का खुलासा कर दिया है। बता दें, इसकी जानकारी तेज प्रताप ने अपने फेसबुक पेज पर खुद साझा की है। बता दें, लड़की का नाम अनुष्का यादव है। हालाँकि लड़की क्या करती है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। आइए जानते हैं तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है।

‘ये जिस देश में रहते हैं, उसी की विदेश में…’, राहुल गांधी पर CM योगी के मंत्री का बड़ा हमला, पुंछ दौरे को लेकर कह डाली बड़ी बात

तेजप्रताप ने कह डाली दिल की बातें

बात दें, लालू के बड़े लाल तेज प्रताप ने लिखा ‘मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हमलोग पिछले 12 सालों से एक relationship में रह रहें हैं l मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूँ…. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूँ! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे’

मालदीव दौरे को लेकर सुर्ख़ियों में हैं तेजप्रताप

मालूम हो कि तेजप्रताप इन दिनों विदेश यात्रा पर मालदीव गए हुए हैं। उन्होंने वहां से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे समुद्र किनारे बनी एक झोपड़ी के बाहर ध्यान की मुद्रा में बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप सुनाई दे रहा है, जो पूरे माहौल को आध्यात्मिक बना रहा है।

न नालों की सफाई..न मरम्मत..न ही हटाया जा रहा अतिक्रमण, कांग्रेस सांसद ने साधा सरकार पर निशाना, कहा – मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर ‘गंभीर लापरवाही’ बरत रही सरकार