India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: संसद के बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के सांसद रविशंकर प्रसाद और समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामगोपाल यादव के बीच की हल्की-फुल्की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में दोनों नेता संसद परिसर में आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान दोनों के बीच मजेदार बातें और ठहाके लगाए जा रहे हैं।

हादसा या किसी साजिश की वारदात? 12 से अधिक घर जलकर हुए राख, लोगों को लगा लाखों का झटका

Video में क्या बोले रामगोपाल यादव रविशंकर प्रसाद ?

वीडियो में रामगोपाल यादव रविशंकर प्रसाद से कहते हैं, “बढ़िया आदमी हैं, कोई बात नहीं, ये गिरफ्तार कर सकते हैं। इन्हें हक है।” इस पर रविशंकर प्रसाद ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “ऐसा है, गिरफ्तार भी मैं ही करूंगा और बेल भी मैं ही दिलवाऊंगा।” दोनों नेताओं के इस मजाक पर हंसी के ठहाके गूंज उठते हैं। इसके बाद रविशंकर प्रसाद रामगोपाल से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछते हैं, तो रामगोपाल यादव जवाब देते हैं, “सब ठीक है।” इस पर रविशंकर प्रसाद अपनी शुभेच्छाएं देते हुए कहते हैं, “देखिए, आज के दिन मेरी शुभेच्छाएं हैं आपको।”

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इससे पहले भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच इसी तरह की हल्की-फुल्की बातचीत की तस्वीरें सामने आई थीं, जो राजनीतिक माहौल में एक ताजगी लेकर आई थी।

बंगाल से स्केटिंग करते हुए यात्रा पर निकले शंभू सिंह, 290 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचे पटना