India News (इंडिया न्यूज), Tejashwi yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुंगेर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य के लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार से इस दिशा में कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में मिल रही है, जिसका लोगों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है।

24 साल की लड़की ने महीनों तक छुपकर चलाईं दो शादियाँ, पकड़ी गई तो कही ऐसी बात, सिर पकड़ कर रोया पहला पति

रोजगार और फ्री बिजली पर दिया जोर

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने बिजली बिल और जमीन सर्वे की समस्याओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि 17 महीने के कार्यकाल में पांच लाख नौकरी देने का वादा पूरा किया गया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि साढ़े तीन लाख नौकरियों की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण यह अधूरी रह गई।

‘मुख्यमंत्री की यात्रा को बताया फिजूलखर्ची’

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के दौरे को पैसे की बर्बादी करार देते हुए कहा कि 200-250 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिसका हिसाब जनता को देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरे के जरिए अधिकारियों को ‘लूट की आजादी’ दे दी गई है। तेजस्वी ने केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की भी मांग की।

परीक्षा लीक और आरक्षण पर बीजेपी पर बोला हमला

साथ ही, तेजस्वी यादव ने बिहार में लगातार हो रही परीक्षा लीक पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार इन मुद्दों पर जवाबदेह नहीं है। उन्होंने भाजपा पर जातिगत जनगणना और आरक्षण विरोधी रुख अपनाने का आरोप लगाया।

CM Yogi: जनता दर्शन के दौरान 150 लोगों अपनी समस्याएं की साझा! CM बोले- ‘घबराने की जरूरत नहीं’