India News (इंडिया न्यूज),Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव में केवल कुछ ही दिन बाकी हैं। इसे में राजनीतिक दलों के बीच वार भी शुरू हो चुका है। वहीं अब सीट शेयरिंग को लेकर बिहार की राजनीति में तनातनी शुरू हो गई है। वहीं साथ ही महागठबंधन में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं अब मुकेश सहनी ने दावा किया है कि बेहतर सीट बंटवारा नहीं होने पर गठबंधन टूट जाएगा। इस दौरान पार्टी ने 60 सीटों की मांग कर डाली है। वहीं ऐसा होना शायद ही संभव हो, वहां अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या मुकेश सहनी गठबंधन से बाहर निकलने की फिराक में हैं। मुकेश साहनी के लगातार इसे बयान सामने आ रहे हैं कि जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका प्लान B तैयार हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुकेश सहनी ने गठबंधन की पहली बैठक से पहले ही सीट को लेकर सियासी पारी चलना शुरू कर दी थी।

होने वाला है कुछ बड़ा, सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले के दरिंदों को घेरा, जल्द मिलेगा मृतकों को न्याय!

मुकेश साहनी का प्लान B तैयार

इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी के वोटबैंक और ताकत को देखते हुए कम से कम उन्हें 60 सीट मिलना चाहिए। वहीं अब हाल ही में दिए हुए बयान में मुकेश साहनी ने 60 सीटों की मांग के साथ साथ डिप्टी सीएम पद को लेकर भी दावे ठोक दिया है। मुकेश साहनी ये बात अच्छे से जानते हैं कि मौजूदा गठबंधन में वीआईपी को 60 सीट मिलना लगभग नामुमकिन जैसा है ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में सीटों की मांग करने के बाद चाचा आम है कि मुकेश साहनी ने जाने का मन बना लिया है।

BJP की रणनीति भी तैयार

वहीं जहां एक ओर मुकेश सहनी 60 सीटों का दावा कर रहे है। तो वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस बयान दे दिया है कि गठबंधन समेत बिहार की राजनीति में खलबली सी मच गई है। दिलीप जायसवाल ने मुकेश सहनी की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि गठबंधन के नेता हमारे संपर्क में है और जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकते है। केवल यही नहीं बल्कि रात में मुलाकात की भी बाते सामने आई थी। वहीं मुकेश सहनी ने गठबंधन की बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए इस बात से साफ मना कर दिया और कहा कि बीजेपी भ्रम फैला रही है और नाम पर सहयोगी दलों को बार्गेनिंग कर रही है। मैं गठबंधन के साथ ही रहूंगा।

‘मैं भारतीय सेना का आभारी हूं…’ हमले के दौरान जिपलाइन से हमले को देखने वाले ऋषि भट्ट ने किया हैरान करने वाले खुलासा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह