India News (इंडिया न्यूज़)Tejashwi Yadav: बिहार के कैमूर में मंगलवार (07 जनवरी, 2025) को मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए प्रशांत किशोर पर निशाना साधा। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोगों ने राजनीति चमकाने के लिए बीपीएससी आंदोलन को हाईजैक कर लिया है। इस घटना के कारण छात्रों पर एफआईआर दर्ज की गई, लाठियां चलाई गईं, वे जेल गए। अगर हमें श्रेय लेना होता तो हम गांधी मैदान भर देते, लेकिन छात्रों ने कहा था कि आंदोलन को राजनीति से दूर रखें। हमने छात्रों के मुद्दों को लेकर दो बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
ट्रेन में सफर करते वक्त मां-बाप से बिछड़ा बच्चा, रेलवे पुलिस ने ऐसे पहुंचाया घर
‘प्रगति यात्रा नहीं दुर्गति यात्रा’
तेजस्वी ने पिता लालू यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने पिता को समझा दिया है। मुख्यमंत्री थक चुके हैं। वे रिटायर्ड अफसरों के सहारे सरकार चला रहे हैं। यह उनकी प्रगति यात्रा नहीं दुर्गति यात्रा है। इसमें बिहार का दो अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च हो रहा है। बिहार एक गरीब राज्य है। ये पैसा कहां से आएगा? इतना पैसा खर्च करने के बाद भी वो जनता से बात नहीं करते। वो अपने कुछ प्रशिक्षित अधिकारियों से ही बात करते हैं। उन्हें बोलने नहीं दिया जाता।
‘हमारी सरकार ने कभी पेपर लीक नहीं किए’
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जब उनकी सरकार बनी थी तो वो मीडिया के साथ-साथ जनता से भी बात करते थे। हमारी सरकार में कभी पेपर लीक नहीं हुए, उनके हटने के बाद ही हो रहे हैं। नीतीश कुमार के राज में समान काम के लिए समान वेतन मांगने पर शिक्षकों को पीटा जा रहा था। हमने उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया. सरकार को ये नहीं पता था कि आईटी नीति, पर्यटन नीति और खेल नीति क्या होती है। हमने ये सब शुरू किया और खेल के तहत नौकरियां दीं। अब लोगों को पता चल गया है कि बिहार में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है।
आरजेडी नेता ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक हमारा बिहार हर क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है, अगर हमारी सरकार बनी तो ‘माई बहन योजना’ के तहत महिलाओं को सम्मान दिया जाएगा। 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। वृद्धावस्था पेंशन और सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी।