India News(इंडिया न्यूज) Police alert on Holi 2025: इस साल होली और रमजान का जुमा एक ही दिन पड़ने से बिहार पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। 14 और 15 मार्च को होली का उल्लास चरम पर रहेगा, वहीं 14 मार्च को रमजान का दूसरा जुमा भी है। ऐसे में दोनों त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाएं, इसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

DGP ने दिए सख्त निर्देश

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने कहा कि सभी जिलों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। केंद्रीय बल की कंपनियों को भी सेंसिटिव जिलों में तैनात किया गया है। डीजीपी ने जनता से अपील की है कि होली के जश्न में ऐसा कोई काम न करें जिससे शांति व्यवस्था भंग हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे की हालत में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पकड़े जाने पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होगी। डीजीपी ने कहा, “होली में हर्षोल्लास को मातम में न बदलने दें। पूरी सतर्कता के साथ त्योहार मनाएं।”

शराब पर रहेगी कड़ी नजर

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद होली के दौरान शराब की बिक्री और सेवन पर नजर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डीजीपी ने कहा कि अवैध शराब की बरामदगी के लिए उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। अगर कोई शराब बेचते या पीते हुए पकड़ा गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

Delhi-NCR वाले हो जाए सावधान! बारिश को लेकर 3 दिन का अलर्ट जारी, ठंड का रहेगा एहसास

असामाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को एक्टिव किया गया है, ताकि अफवाहों पर तुरंत रोक लगाई जा सके। डीएम ने अश्लील गानों और नशीली चीजों के सेवन पर रोक लगाने का आदेश दिया है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से निगरानी होगी। मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग और रात में गश्त के भी निर्देश दिए गए हैं।

होलिका दहन और यातायात पर भी रहेगी नजर

डीएम ने कहा कि होलिका दहन सुरक्षित ढंग से हो, इसके लिए फायर ब्रिगेड और अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।