India News (इंडिया न्यूज),Bihar Crime News: बिहार से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। इस मामले के बाद बी महिलाएं भी घर से बाहर जाने में डॉ रही हैं। आपको बता दें, पिछले पांच दिनों से लापता ग्रेजुएशन की छात्रा की दरिंदों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं बल्कि हत्या के बाद उसके चेहरे को तेजाब से जला दिया गया। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है वहीँ लोगों में आक्रोश है। बताते चलें कि ये घटना बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर जद्दी गांव की है। मृतक छात्रा की पहचान शिव दयाल राम की बेटी गिरजा कुमारी के रूप में हुई है।
- जानिए पूरा मामला
- पुलिस की लापरवाही
जानिए पूरा मामला
कहा जा रहा है कि गिरजा कुमारी 21 अप्रैल की सुबह घर से किसी शौच के लिए निकली थी और उसके बाद वापस नहीं लौटी। वहीँ फिर उसकी खोजबीन के बाद परिजनों ने 23 अप्रैल को स्थानीय थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने कहीं न कही लापरवाही दिखाई। वहीँ मृतक छात्रा के पिता का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद छात्रा की खोजबीन के लिए कोई छानबीन नहीं की। पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि छात्रा कहीं चली गई होगी और खुद ही वापस आ जाएगी। लेकिन पांचवें दिन उसका शव गांव के पास सूर्यांचल मैरेज हॉल के पीछे मिला। जिसके बाद इलाके में एक अलग ही दहशत फ़ैल गई।
पुलिस की लापरवाही
वहीँ अब बताया जा रहा है कि लोगों को इस बात की जानकारी तब हुई जब शव से बदबू आने लगी। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस को परिजनों के गुस्से का सामना करना पड़ा। हालांकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेने में सफल रही और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस अब तक इस मामले में आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है और न ही किसी को गिरफ्तार कर पाई है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक गिरजा हत्याकांड का खुलासा कर इसके दोषियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज पाती है।
Aaj Ka Mausam: दिल्ली से लेकर यूपी बिहार तक…कैसा रहेगा आज का मौसम? यहां जानें पूरी डिटेल