India News(इंडिया न्यूज) Bihar News: पटना के बाढ़ अनुमंडल स्थित सम्यागढ़ थाना रविवार की रात विवाद का केंद्र बन गया। जब थानेदार अनुज कुमार पाठक और एसआई छोटेलाल कुमार के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। एसआई छोटेलाल कुमार पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए थानेदार ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया।
दोनों के बीच हाथापाई…
जानकारी के मुताबिक घटना की शुरुआत तब हुई जब थानेदार ने नाइट ड्यूटी पर आए एसआई छोटेलाल कुमार पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप लगाया। हालांकि इंस्पेक्टर ने इस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया। इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि थानेदार ने गुस्से में आकर इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया।एसएचओ के आरोप के बाद इंस्पेक्टर छोटेलाल कुमार का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। इस जांच के बाद मामला और गरमा गया। गुस्साए इंस्पेक्टर ने थप्पड़ मारने का विरोध किया, जिसके चलते दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इस हाथापाई में इंस्पेक्टर का चश्मा टूट गया और उनके चेहरे पर चोटें आईं।
मारपीट पर नाराजगी…
इधर, थानेदार अनुज कुमार पाठक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एसआई छोटेलाल कुमार शराब पीकर ड्यूटी पर आए थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दारोगा थाने के बाहर वर्दी में सिगरेट पी रहे थे, जिससे उन्हें शक हुआ। इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। इधर, घायल एसआई छोटेलाल कुमार ने अपने साथ हुई मारपीट पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि बिना पुष्टि के उन पर आरोप लगाकर उन्हें अपमानित किया गया। घटना के बाद थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने भी घटना पर असंतोष जताया। मारपीट के बाद घायल दारोगा को घोसवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया। उनकी चोटों को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।