India News (इंडिया न्यूज), Patna News: एसके पुरी थाना क्षेत्र में रईसजादों की शर्मनाक हरकत ने लोगों को दहला दिया। बता दें, सहदेव मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट के पास वाहन चेकिंग के दौरान SUV सवार युवकों ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस घटना में एसके पुरी थाना के एएसआई मुन्ना कुमार, दारोगा सैयद राजी, और एनामुद्दीन खान गंभीर रूप से घायल हो गए।
विधानसभा में CM नीतीश से हालचाल पर तेजस्वी का बयान, वक्फ बिल को बताया असंवैधानिक
जानिए पूरी घटना
घटना के दौरान एएसआई मुन्ना कुमार सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उनका सिर फट गया। दारोगा सैयद राजी के बाएं हाथ, दाहिनी आंख के नीचे और पीठ में चोटें आईं, जबकि एनामुद्दीन की कमर में गंभीर चोट लगी। इस बीच, भागने की कोशिश में आरोपियों ने डायल 112 की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। दूसरी तरफ, SUV का नंबर *बीआर 01 एफबी 0086* है, जो विनय कुमार सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है। कार में 6-7 युवक सवार थे, जो तेज आवाज में म्यूजिक बजा रहे थे और हो-हंगामा कर रहे थे। इसके अलावा, पुलिस द्वारा रोकने पर उन्होंने बदसलूकी की और SUV चढ़ाने का प्रयास किया।
मामले की जांच जारी है
इस पूरी घटना की सूचना मिलने पर एसके पुरी थाना के थानेदार और अन्य पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन आरोपी वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने दारोगा सैयद राजी के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गाड़ी मालिक और सवार युवकों की पहचान के लिए जांच जारी है। फिलहाल, एएसआई मुन्ना कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।