India News (इंडिया न्यूज)Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर एनएच-27 पर मंगलवार की रात कुंभ स्थान से लौट रहे यात्रियों पर बड़ा हमला हो गया एक आवारा कुत्ते ने घंटों आतंक मचाया
घंटों आतंक मचाया और करीब 19 लोगों..
जानकारी के मुताबिक, सुपौल जिले के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर एनएच-27 पर मंगलवार की रात एक आवारा कुत्ते ने घंटों आतंक मचाया और करीब 19 लोगों को काट कर घायल कर दिया. घायलों में स्थानीय लोग और कुंभ स्नान से लौट रहे तीर्थयात्री शामिल हैं. घटना सिमराही बाजार के जेपी चौक, करजाईन रोड और अस्पताल रोड की है, जहां अचानक एक कुत्ते ने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. लोग खुद को बचाने के लिए भागते रहे, लेकिन कुत्ते ने कई लोगों को खदेड़ कर काट लिया.
कुत्तों पर काबू नहीं पाया गया तो और
देर रात तक इलाके में अफरा-तफरी मची रही. घायलों में सिक्किम निवासी विश्मय कार्की, भोली कुमार, मंटू सदा, विकास कुमार और आफिया तबस्सुम समेत अन्य शामिल हैं. सभी को राघोपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एंटी रैबीज इंजेक्शन और अन्य प्राथमिक उपचार किया. रेफरल अस्पताल के डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक 19 घायलों को अस्पताल लाया गया. उनका कहना है कि अगर जल्द ही कुत्तों पर काबू नहीं पाया गया तो और लोग इनका शिकार बन सकते हैं.
फायरमैन पुलिसकर्मी ने कमरे में किया ये हाल, जांच में जुटी पुलिस
UP में चिकन फ्राई को लेकर मचा जमकर बवाल, चले चाकू मामला जान पकड लेंगे सिर..