India News (इंडिया न्यूज), Siwan Liquor Scam: सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड में कथित जहरीली शराब पीने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। इस घटना ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। डीएम के निर्देश पर जांच टीम गांव में पहुंच चुकी है। जानकारी के लिए बता दें, महाराजगंज एसडीएम, एसडीपीओ समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। जिला प्रशासन ने गांव में कैंप कर रखा है और बीमार लोगों तथा उनके परिजनों से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।
दिन-रात हरम में ही पड़ा रहता था ये राजा, कौन था ये अय्याश शासक जिसे नहीं था किसी का भी डर?
जानें डिटेल में
इस घटना में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने पर, जबकि पांच अन्य लोगों की तबीयत बिगड़ी हुई है। इनमें से दो व्यक्तियों की आंखों की रोशनी पूरी तरह खत्म हो गई है। ऐसे में, एक गंभीर मरीज को सिवान सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य का इलाज सिवान सदर अस्पताल में जारी है। बीमार लोगों के परिजनों ने बताया कि उन्होंने शाम को शराब का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। डॉक्टरों ने भी जहरीली शराब के सेवन की आशंका जताई है।
अब तक 28 लोगों की मौत
गौरतलब है कि इससे पहले, पिछले महीने सिवान के भगवानपुर प्रखंड और लकड़ी नवीगंज इलाके में जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत हुई थी। उस घटना के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई के दावे किए थे, लेकिन इस बार फिर से ऐसी घटना ने प्रशासन की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया है और संदिग्ध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Birsa Munda Jayanti: कौन थे आदिवासी वर्ग के बिरसा मुंडा? जानिए उनके इतिहास का ये पहलू