India News (इंडिया न्यूज), Crime News: बिहार में अपराधी लगातार बेखौफ होते जा रहे हैं। हाल ही में बिहार के मोतिहारी में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार शाम जिले के बंजरिया थाना के इलाके की बताई जा रही है। प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हरसिद्धि थाना क्षेत्र से लौट रहे थे, तभी बंजरिया थाना क्षेत्र के पचरुखा गांव में घात लगाए बैठे पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोली की आवाज सुनते ही वहां लोग जमा हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अगरवा मोहल्ला निवासी सुखारी सहनी के पुत्र कृष्णा सहनी के रूप में हुई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना बंजरिया थाने को दी। बंजरिया थाने की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को भी दी गई, जिसके बाद एएसपी सदर, सर्किल इंस्पेक्टर और डीआईयू की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान आया सामने
बता दें कि इस पूरे मामलों को लेकर मोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि एएसपी सदर के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रथम दृष्टया घटना पैसे के लेन-देन से जुड़ी बताई जा रही है। मृतक कृष्णा सहनी जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करता था। एसआईटी की टीम ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।