India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: बिहार के सहरसा से आनंद विहार के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने गरीबरथ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन सुपौल-सरायगढ़-निर्मली-दरभंगा-रक्सौल के रास्ते चलेगी। इसका परिचालन बुधवार से शुरू होकर 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। रेलवे के अनुसार, इस ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित (3AC) श्रेणी के 16 कोच होंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा।
गाड़ी संख्या 05577: सहरसा से आनंद विहार
यह ट्रेन हर गुरुवार और शनिवार को सहरसा से रात 8:30 बजे रवाना होगी। ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, दरभंगा, सीतामढ़ी और रक्सौल जैसे स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 2:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
बाबा महाकाल का श्री गणेश के स्वरूप में मनमोहक श्रृंगार, श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अनुभव
गाड़ी संख्या 05578: आनंद विहार से सहरसा
इस ट्रेन की वापसी सेवा 6 दिसंबर से शुरू होगी और 2 जनवरी 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन हर शनिवार और सोमवार को आनंद विहार से शाम 5:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह सहरसा पहुंचेगी।
रूट और समय
इस ट्रेन का मुख्य रूट सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज और बगहा है। यह यात्रियों को त्योहारों के दौरान बड़ी राहत प्रदान करेगी। इससे पहले इसी रूट पर 04031/04032 सहरसा-आनंद विहार गरीबरथ स्पेशल चलाई जा रही थी, लेकिन यह 1 दिसंबर को बंद कर दी गई। अब दोबारा ट्रेन सेवा शुरू होने से यात्रियों को दिल्ली तक सीधी और सुलभ यात्रा का लाभ मिलेगा।
पप्पू यादव ने बिहार पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, CBI से जांच की मांग