India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार के जिले दरभंगा में महराज के द्वारा बनाए देश विदेशों मंदिरों के देख रेख करने के लिए बनाए गए कामेश्वर सिंह धार्मिक न्यास ट्रस्ट परिसर स्थित कार्यालय पर जोरदार फायरिंग करते हुए 2 लोग को घायल कर दिया। बता दें कि आरोपी को स्थानीय लोगों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। 1 देशी हथियार बड़ा कट्टा के साथ बड़ा चाकू और 45 से अधिक मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है।
आरोपी का नाम वृहस्पति यादव
आपको बता दें कि जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग परिसर स्थित कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट के कार्यालय पर जोरदार फायरिंग की गई ही जिसमे काम कर रहे 2 लोग घायल हुए है। वही फायरिंग करने वाले आरोपी को स्थानीय लोगो ने पकड़ कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम वृहस्पति यादव है और बिहार के कटिहार जिला के मनिहारी का रहने वाला है।जिसने परिसर में करीब 10 से अधिक राउंड गोली फायरिंग की है।
आरोपी का इलाज डीएमसीएच में कराया जा रहा है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है कि आखिर दरभंगा महराज के नाम बार बार कामेश्वर सिंह हल्ला करते हुए क्यों फायरिंग कर रहा था आरोपी किस मकसद से यहां आया था पुलिस तफ्तीश में जुटी है। फिलहाल पिटाई से जख्मी आरोपी का उपचार डीएमसीएच में हो रहा है। DMCH में भारी मात्रा में पुलिस कैंप कर रही है।