India News (इंडिया न्यूज़)bihar news: बिहार के सीवान जिले के सदर अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में नौतन थाना क्षेत्र के युवक को दो गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और एसटीएफ की तत्परता से आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया। घटना के बाद से अस्पताल परिसर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बता दें कि अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों में उस समय अचानक भगदड़ मच गई, जब एक युवक महिला शौचालय में घुस गया और अपनी पिस्तौल लोड कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में आलोक तिवारी को गोली लग गई। अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फायरिंग करता रहा। इसी बीच मुख्य द्वार के पास गश्त कर रही एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से हमलावर को पकड़ लिया। गनीमत रही कि फायरिंग के दौरान आरोपी की बंदूक की गोलियां खत्म हो गईं, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
अस्पताल में अवैध हथियार के साथ…
सीवान एसपी ने बताया कि सदर अस्पताल में गोलीबारी की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद नगर थाना की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अरबाज आलम (पिता नौशाद आलम, निवासी सिधवल थाना हुसैनगंज जिला सीवान) के रूप में हुई है। उसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी को जब अस्पताल में अवैध हथियार के साथ देखा गया, तो लोगों ने शोर मचा दिया। पकड़े जाने के डर से उसने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे आलोक तिवारी घायल हो गया।
Viral Video: विराट के साथ कौन है यह वायरल लड़की, कोहली ने जिसे सुरक्षा घेरा तोड़ कर लगा लिया गले