India News (इंडिया न्यूज) Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में DRI (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक, टीम ने पूरे 42 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत की मादक पदार्थ कोकीन की बड़ी खेप के साथ एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। ऐसे में, गिरफ्तार तस्कर की पहचान महाराष्ट्र के पुणे निवासी मोहम्मद शाहीन शेख के रूप में हुई है।
पटना AIIMS में डॉक्टर संग हुई बदसलूकी पर पुलिस ने बढ़ाई कार्रवाई
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, यह तस्कर कोकीन की खेप को साउथ एशियाई देश थाईलैंड से लेकर पहले भूटान पहुंचा था और फिर नॉर्थ-ईस्ट के असम के रास्ते इसे दिल्ली के एक बड़े माफिया को सप्लाई करने की योजना में था। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त की गई कोकीन की कीमत करीब 42 करोड़ रुपये आंकी गई है। बता दें, गिरफ्तारी जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में मैथी टोल प्लाजा के पास नेशनल हाईवे-57 पर हुई। DRI को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर गुजरने वाला है। इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की और आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा।
मामले पर कार्रवाई जारी
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। दूसरी तरफ, वह थाईलैंड और भूटान के जरिए भारत में कोकीन की सप्लाई करता था। DRI के अधिकारियों ने आरोपी से बरामद कोकीन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, गिरफ्तारी के बाद DRI और पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इसके अन्य नेटवर्क और जुड़े माफियाओं का पता लगाया जा सके। इस बड़ी कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करी पर एक बड़ा झटका लगा है।
दिल्ली में प्रदूषण पर सियासी तकरार, AAP सरकार के फैसले पर LG ने उठाए सवाल