India News (इंडिया न्यूज),Bihar Chunav: बिहार में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीँ अब बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। जहाँ कभी चिराग पासवान CM नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए थकते नहीं थे। अब इनकी मुलाकात ने बिहार से लेकर यूपी तक भौखाल मचा दिया है। दरअसल, लोजपा-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। रविवार को चिराग ने दरभंगा में कहा था कि बिहार में अभी सीएम पद की वैकेंसी नहीं है। नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में विकास के कामों को आगे बढ़ाया जाएगा। आपको याद दिला दें, बीते विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार से चिराग पासवान के रिश्ते कुछ ऐसे थे कि दूध में किसी ने नींबू निचोड़ दिया हो। आपको याद होगा कि, चिराग के कारण ही जेडीयू को 34 सीटों से हाथ धोना पड़ा था। लेकिन सोमवार को हुई मुलाकात के बाद से बिहार की राजनीति में अच्छा खासा फेर बदल देखने को मिल रहा है।

सावधान! दबे पांव लौट आया है COVID-19, सर्दी नहीं गर्मी में ही JN.1 वेरिएंट ने फैलाया आतंक, क्‍या वैक्सीन को भी दे देगा मात?

चिराग क्यों पहुंचे नीतीश के पास

बिहार की राजनीति में हलचल तो तब तेज हुई जब समर्थकों ने पोस्टर और बैनर लगाकर चिराग को सीएम के तौर पर पेश किया। वहीँ किसी तरह ये खबर नीतीश तक भी पहुंची होगी। वहीँ इन पोस्टरों के लगने के बाद ही चिराग पासवान CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। अब आप सबके मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि, चिराग अचानक नीतीश कुमार से मिलने क्यों चले गए। वहीँ अब अंदरूनी सूत्रों से खबर आ रही है कि, चिराग के समर्थकों द्वारा लगाए गए पोस्टर से नीतीश नाराज थे। उन्हें डर था कि एनडीए की एकता में बाधा का संदेश बाहर जाएगा। क्योंकि बीजेपी के नेता भी अब सीएम के सवाल से परहेज नहीं करते हैं। वे खुलकर कहने लगे हैं कि अगली बार भी नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे। इसी कारण वो नीतीश से मिलने पहुंची।

चिराग कर रहे नीतीश की जीत का दावा

हैरानी की बात तो ये है कि, चिराग पासवान भी अब नीतीश की जीत का दावा करने लगे हैं। दरअसल, हाल ही में बिहार में चिराग की काफी चर्चा हो रही है क्योंकि उन्होंने केंद्र की बजाय राज्य की राजनीति में आने के कई संकेत दिए हैं। पहली बार उन्होंने कहा कि वो बिहार की राजनीति करना चाहते हैं। दूसरी बार उन्होंने कहा- इस बार नहीं, लेकिन 2029 में वे विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। तीसरी बार उनकी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी ने उन्हें बिहार की राजनीति में आने का प्रस्ताव पास किया। रविवार को तो उन्हें सीएम का चेहरा बताने वाले पोस्टर तक लगा दिए गए । वहीँ पासवान का दावा है कि इस बार भी बिहार के cm नीतीश कुमार ही बनने वाले हैं।

पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका, स्टेडियम से मिटाए गए पाक खिलाड़ियों के नामों निशान, सदमे में PCB