India News (इंडिया न्यूज),Bihar Chunav: बिहार में अब कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके चलते अब बिहार की राजनीति में उथल-पुथल देखने को मिलने लगी है। वहीँ बिहार चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति पर काम करना फिर से शुरू कर दिया है। वहीँ रविवार को प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए जेडीयू के पुराने साथी आरसीपी सिंह को जन सुराज में शामिल कर लिया। वहीँ अब प्रशांत किशोर की इस रणनीति का भंडाफोड़ करते हुए NDA और JDU दोनों ने ही प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है।
BJP नेता ने दिया करारा जवाब
वहीँ अब भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जरिए अपनी पार्टी ‘आप सबकी आवाज’ के जन सुराज में विलय पर जबरदस्त हमला बोला है। इस दौरान बीजेपी नेता, शाहनवाज हुसैन ने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए मजबूत है। कौन किसके साथ जाता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और बिहार में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं।
कीटाणु और वायरस मिलकर…,
इसके साथ ही एनडीए की दूसरी सहयोगी पार्टी HAM ने भी आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा, “कीटाणु और वायरस मिलकर सोचते हैं कि अपने विरोधियों को खत्म किए बिना चैन से नहीं बैठेंगे, लेकिन उन्हें नहीं पता कि बिहार की जनता के पास एनडीए का एंटीवायरस भी है। पीके और आरसीपी की जोड़ी को यह बात समझ लेनी चाहिए।
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है दाम