India News (इंडिया न्यूज), Jamui News: बिहार के जमुई नगर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ले में खैरा जाने वाली सड़क पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 35 साल के युवक की मौत हो गई। मौत के बाद गुस्सा आए लोगों ने घटनास्थल पर मौजूद बालू लदे दो ट्रकों में आग लगा दी। ग्रामीणों द्वारा लगाई गई आग से दोनों ट्रक मौके पर ही जलकर राख हो गए। आग लगाने के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने पुलिस और वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ेंः बिहार में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! तापमान में आएगी गिरावट, जानें आज का मौसम
हालांकि, पथराव में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रकों में आगजनी व पथराव की सूचना के बाद कई थानों से पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया, जिले के एसपी मदन कुमार आनंद ने खुद हेलमेट पहनकर मोर्चा संभाला। इस दौरान पुलिस टीम ने भीड़ को खदेड़ना शुरू कर दिया। पुलिस व जिला प्रशासन के एक दर्जन से अधिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा
अग्निशमन विभाग की टीम ने दोनों ट्रकों में लगी आग को बुझाया। करीब 3 घंटे बाद क्रेन की मदद से जले ट्रक को सड़क से हटाया गया। मृतक का नाम अजय ठाकुर बताया जा रहा है जो भछियार मोहल्ला का रहने वाला था। अजय ठाकुर नाम के इस युवक को सड़क पार करते समय एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद वहां मौजूद भीड़ ने जमकर हंगामा किया और दो ट्रकों में आग लगा दी और पथराव शुरू कर दिया।