India News (इंडिया न्यूज), Jamui Clash Two Community: बिहार के जमुई के झाझा में असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव की घटना को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव देकने को मिला है। 16 फरवरी की रात दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले। इस घटना में जमुई नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सह जमुई जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं कई और लोगों के भी घायल होने की खबर सामने आ रही है।

महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की धूम,10 दिवसीय उत्सव की हुई शुरुआत, श्रद्धालुओं का लगा जमावड़ा

गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी

इसके बाद थानाध्यक्ष झाझा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की। इसके मद्देनजर गश्ती के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही प्राथमिकी के आलोक में गिरफ्तारी की कार्रवाई भी की जा रही है। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी झाझा, अंचलाधिकारी झाझा एवं थानाध्यक्ष झाझा ने शांति समिति की बैठक बुलाकर दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया है।

इलाके में पुलिस बल तैनात

इसके अलावा, जिले के विभिन्न इलाकों में शांति समिति की बैठक बुलाकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, जिलाधिकारी जमुई एवं पुलिस अधीक्षक जमुई ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जिले की विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को भंग करने का कोई प्रयास किया गया तो आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिला प्रशासन ने घटना स्थल पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया है।

भारत और सनातन को कोसना है कुछ लोगों का मकसद, CM Yogi ने विरोधियों पर साधा निशाना

जानें, क्या है पूरा मामला

इस पूरे मामले में झाझा SDPO राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि दो पक्षों के बीच में कुछ बातों को लेकर कहासुनी हुई है। फिलहाल स्थिति ठीक है। अतिरिक्त फोर्स को भी बुलाया जा चुका है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है, तो वहीं जमुई के SDO अभय कुमार तिवारी ने बताया कि दो पक्षों के बीच तनाव, मनमुटाव और हल्की-फुल्की रोड़ेबाजी हुई है। हम सभी लोग घटनास्थल पर उपस्थित हैं। प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसकी गिरफ्तारी होगी और अन्य विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।