India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: सासाराम (रोहतास) में जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बीते दिन सासाराम पोस्ट ऑफिस चौक पर आयोजित इस प्रदर्शन में जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के खिलाफ पुलिसिया दमन के विरोध में नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका गया।
तानाशाही की सरकार का लगाया आरोप
प्रदर्शनकारियों ने बिहार में तानाशाही की सरकार का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिहार सरकार छात्रों की समस्याओं और उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। खासकर बीपीएससी परीक्षा से संबंधित आंदोलन में छात्रों के समर्थन में जब प्रशांत किशोर उतरे तो सरकार ने उन्हें दबाने के लिए दमन की नीति अपनाई।
Bihar News: “नौकरी के नाम पर करना पड़ता था ये काम “, विदेशों में फंसे बिहार के 47 युवक! क्या हो पाई इनकी घर वापसी? जानें पूरी खबर
इस कार्रवाई को लेकर जनसुराज के नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार, जो छात्रों के अधिकारों की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है, अब राजनीति और तानाशाही के सहारे आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है।
कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी मांगों पर कहा
जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि जब तक छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं होता और उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उनका स्पष्ट संदेश था कि बिहार में तानाशाही की सरकार नहीं चलेगी, और छात्रों के हित में की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का जनसुराज समर्थन करेगा। इस पुतला दहन और नारेबाजी के दौरान प्रदर्शनकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर सरकार ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया तो आंदोलन और तीव्र होगा।