India News (इंडिया न्यूज), Prayagraj Maha Kumbh 2025: कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ 2025 को लेकर विवादित बयान दिया था। लालू यादव के इस बायन के बाद काफी बवाल देखने को मिला था। इस बीच केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सुप्रीमो जीतन राम मांझी आज प्रयागराज पहुंचे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें सांझा की हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच गया हूं। प्रयागराज पहुंचने पर योगी सरकार के नुमाइंदों ने उनका स्वागत किया है।

उम्मीदवारों को लेकर ओवैसी का बड़ा खुलासा, जानें बिहार चुनाव को लेकर क्या है AIMIM का प्लान?

जीतन राम मांझी पहुंचे कुंभ

बता दें कि महाकुंभ जाने से पहले जीतन राम मांझी ने लालू यादव के बयान पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने X पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि कुंभ स्नान बेकार है और चारा खाना पुण्य है। आपके हिसाब से तो यही सही होगा। लाल प्रसाद यादव, देश आपका जवाब चाहता है। मीडिया ने लालू यादव से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर सवाल किया था, जिस पर उन्होंने कहा था कि कुंभ का कोई मतलब नहीं है, कुंभ बेकार है। लालू के बयान पर बिहार में सियासत अब भी तल रही है, इस बीच जीतन राम मांझी आज प्रयागराज पहुंचे हैं।

आस्था की डुबकी लगाने को बेताब बिहारवासी! आरा स्टेशन पर उमड़ा जन सैलाब, प्रशासन अलर्ट

लालू ने आस्था का किया अपमान

तो वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव पर पलटवार करते हुए अपने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि महाकुंभ सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि भारत की आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। इसे ‘बेकार’ बताकर लालू प्रसाद ने न सिर्फ करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान किया है, बल्कि भारत की वैज्ञानिक परंपराओं की भी अवहेलना की है।