India News (इंडिया न्यूज), Jharkhand Crime: बिहार के झारखंड से हाल ही में एक बड़ा हत्या का मामला सामने आया है। यहां पाकुड़ पुलिस ने एक युवती की गोली मारकर हत्या करने के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस हत्या मामले में CISF के जवान को गिरफ्तार किया है। इस मामले में SDPO डीएन आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अवैध संबंध के चलते CISF जवान ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी है। तीन आरोपियों ने मिलकर युवती की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
आदिवासी महिला की हत्या
पुलिस ने आगे बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है और 2 आरोपी अब भी फरार हैं। 8 मार्च को पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के आसनजोला गांव में 19 वर्षीय आदिवासी युवती सोनोती मरांडी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। SDPO डीएन आजाद द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है और इस हत्या में शामिल SDPO जवान सोनोती सोरेन को कतरासगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पालतू कुत्ता बना खूंखार भेड़िया… बेबस होकर देखता रहा परिवार, महिला को नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट
हिरणपुर थाना कांड मामला
एसडीपीओ ने आगे बताया कि युवती की हत्या को लेकर हिरणपुर थाना कांड का मामला दर्ज कर लिया गया था, तो वहीं मृतका के पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि उसकी गर्दन में गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम ने साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत छोटा केंदुआ निवासी CISF जवान सोनोत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। जो वर्तमान में BCCL धनबाद में पदस्थापित है।
CISF जवान ने स्वीकार किया गुनाह
आपको बता दें कि पुलिस ने BCCL जवान को कतरासगढ़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस टीम ने BCCL जवान से पूछताछ की तो उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि इस हत्या में तीन लोग और शामिल हैं। उसका लड़की से अवैध संबंध था। लड़की लगातार उस पर शादी का दबाव बनाकर ब्लैकमेल कर रही थी।
युवती के साथ खौफनाक वारदात, निकाल लीं आंखें… 2 दिन से लापता थी छात्रा, पेड़ से लटका मिला शव
इसी से तंग आकर उसने हत्या वाले दिन बच्ची को मिठाई खिलाने के बहाने घटनास्थल के पास बुलाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल अन्य दो लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।